निकाय चुनाव के लिए बनायी चुनाव सेल
पिथौरागढ़ में नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने थाना प्रभारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। उन्होंने चुनाव सेल का गठन...

पिथौरागढ़। नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने जिले के थाना प्रभारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। इस दौरान उन्होंने चुनाव सेल का गठन किया। जिसकी जिम्मेदारी उन्होंने सीओ परवेज अली के निर्देशन में उप निरीक्षक सुशीला आर्या को सौंपी। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को स्वतंत्र, पारदर्शिता व व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने, समय पर शस्त्र जमा कराने, बूथों का निरीक्षण कर संवेदनशील, अति संवेदनशील बूथ की रिपोर्ट तैयार करने को कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।