कांग्रेस ने पिथौरागढ़ नगर निगम के लिए गलत प्रत्याशी का चयन किया :महर
सोमवार को कांग्रेस की बाकी मोनिका महर का नामांकन कराने पहुंचे विधायक मयूख महर ने यह बात कही। नगर के तहसील कार्यालय के समीप पत्रकारों से बात करते हुए

पिथौरागढ़ चाहे राजनीति की कुर्बानी देनी पड़े या फिर अन्य कोई त्याग, सीमांत की जनता को एक योग्य मेयर देंगे। सोमवार को कांग्रेस की बाकी मोनिका महर का नामांकन कराने पहुंचे विधायक मयूख महर ने यह बात पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। नगर के तहसील कार्यालय के समीप पत्रकारों से बात करते हुए विधायक महर ने पार्टी की ओर से अधिकृत प्रत्याशी का विरोध किया कहा कि पार्टी ने गलत टिकट दे दिया है। यहां तक उन्होंने पार्टी के चयन प्रकिया पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस ने जिसे प्रत्याशी के तौर पर चुना है उस पर उन्हें घोर आपत्ति है। कहा कि आम जनता योग्य प्रत्याशी को चाहती है, लेकिन पार्टी ने जिसे चुना है उनका अतीत किसे से छिपा नहीं है। विधायक ने कहा कि पिथौरागढ़ का विकास उनके लिए सर्वोपरि है। मोनिका मेयर पद के लिए एक योग्य उम्मीदवार हैं। शहर की जनता को एक योग्य मेयर मिलना बेहद जरूरी है। ताकि आने वाले समय में सीमांत राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बना सकें। विधायक ने कहा कि मोनिका चुनाव जीतकर जरूर मेयर की कुर्सी में काबिज होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।