ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़पिथौरागढ़ को नशामुक्त करने का लिया संकल्प

पिथौरागढ़ को नशामुक्त करने का लिया संकल्प

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से महाविद्यालय में संकल्प देवभूमि नशा मुक्ति अभियान चलाया। इस दौरान विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणाम के बारे में बताया। गुरुवार को एलएसएम महाविद्यालय में जिला विधिक...

पिथौरागढ़ को नशामुक्त करने का लिया संकल्प
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Thu, 17 Oct 2019 04:53 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से महाविद्यालय में संकल्प देवभूमि नशा मुक्ति अभियान चलाया। इस दौरान विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणाम के बारे में बताया।गुरुवार को एलएसएम महाविद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से नशामुक्ति अभियान चलाया गया। जिसमें बोलते हुए प्राधिकरण के सचिव मनोज कुमार द्विवेदी ने कहा कि समाज में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति व खासकर युवा पीढ़ी के नशे की गिरफ्त में आने के मद्देनजर संकल्प नशा मुक्ति देव भूमि अभियान के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। एसडीएम तुषार सैनी ने कहा कि युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति काफी चिन्ताजनक है। नशा युवाओं के शरीर को धीरे-धीरे खोखला कर रहा है। प्राचार्य डॉ. डीएस पांगती ने कहा कि नशे के दुष्परिणाम का असर सामाजिक व पारिवारिक जीवन पर पडता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से नशे से दूर रहने व परिजनों के नशे की गिरफ्त में आने पर काउंसलिंग कराने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन डॉ.सरोज वर्मा ने किया। इस दौरान डॉ. बीएम पाण्डेय, डॉ. मुन्नी, डॉ.सुरेश, डॉ.देवेंद्र, डॉ.धर्मवीर, डॉ.आशुतोष पाण्डे आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें