ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़वेतन और नौकरी बहाली को संविदा कर्मियों का प्रदर्शन

वेतन और नौकरी बहाली को संविदा कर्मियों का प्रदर्शन

वेतन और नौकरी बहाल की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मी विभागीय अनदेखी से परेशान हैं। कर्मियों ने कहा मुश्किल वक्त में विभाग ने...

वेतन और नौकरी बहाली को संविदा कर्मियों का प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Fri, 17 Sep 2021 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

वेतन और नौकरी बहाल की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मी विभागीय अनदेखी से परेशान हैं। कर्मियों ने कहा मुश्किल वक्त में विभाग ने वायदे किए और अब उनसे मुंह फेर दिया है। कहा चार महीने की नौकरी के बाद वेतन न मिलने से कर्मी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं।

शुक्रवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मी टकाना रामलीला स्थित धरना स्थल में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। कर्मियों ने कहा कोरोना काल में अपना काम निकालकर विभाग ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कहा चार माह तक निरंतर अपना दायित्व का निर्वाह किया, लेकिन उनकी मेहनताना से भी उन्हें वंचित कर दिया गया है। कर्मियों ने विभाग से एनएचएम या टीएनएम में समायोजित करने, कोविड में 100 दिन कार्य करने वाले कर्मियों को हटाने और वेतन में 28 फीसदी कटौती न करने की मांग की है। कर्मियों ने कहा अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

---------------

ये रहे शामिल

मीना वल्दिया, पुष्पा बिष्ट, पूजा नेगी, प्रियंका, सागार कुमार, गीता पांडे, दीपा मेहता, गीता कुमारी, ज्योति लोहिया, रितु, प्रियंका जोशी, रेनू सामंत, ज्योति धामी, हेमंत, बसंत सिंह, कमल सिंह, रेनू गिरी,हिमांशु, अमित, निर्मला, ज्योति, शशि, मनीषा लोहिया, हिमानी, कवीता रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें