ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़120 किमी दूर मुनस्यारी से पिथौरागढ़ पहुंचे लोगों ने किया प्रदर्शन

120 किमी दूर मुनस्यारी से पिथौरागढ़ पहुंचे लोगों ने किया प्रदर्शन

एक सप्ताह से सड़क बंद रहने के बाद भी अपनी पीड़ा बयां करने के लिए मुनस्यारी क्षेत्र के ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने यहां अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और शीघ्र पूरे क्षेत्र में आई आपदा...

120 किमी दूर मुनस्यारी से पिथौरागढ़ पहुंचे लोगों ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Thu, 30 Aug 2018 04:58 PM
ऐप पर पढ़ें

एक सप्ताह से सड़क बंद रहने के बाद भी अपनी पीड़ा बयां करने के लिए मुनस्यारी क्षेत्र के ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने यहां अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और शीघ्र पूरे क्षेत्र में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं करने पर उग्र आंदोलन की धमकी दी।गुरुवार को यहां से 120किमी से अधिक दूर मुनस्यारी क्षेत्र के कई गांवों के लोग एनएसयूआई के ब्लाक अध्यक्ष विक्रम सिंह दानू के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। कहा कि दो जुलाई की आपदा के बाद से पूरे क्षेत्र का शेष जगत से संपर्क कट गया है। लोग जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए 40से 50किमी तक अतिरिक्त सफर करने को मजबूर हैं। कहा कि क्षेत्र में आपदा के कारण कई लोग बेघर हो गए हैं। कई के पास खेती योग्य भूमि भी नहीं बची है। कहा कि क्षेत्र में 6 से अधिक सड़कें बंद पड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि कई संपर्क मार्गों के बंद रहने के कारण लोगों के लिए आवाजाही कठिन हो गई है।ग्रामीणों ने शीघ्र सभी मांगें पूरी नहीं करने पर एनएच में जाम व आंदोलन करने की धमकी दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें