ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़मुनस्यारी के लोगों ने पेयजल योजना की जांच की मांग पर किया प्रदर्शन

मुनस्यारी के लोगों ने पेयजल योजना की जांच की मांग पर किया प्रदर्शन

मुनस्यारी में 20हजार की आबादी की प्यास बुझाने वाली निर्माणाधीन पेयजल योजना की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए लोगों जांच की मांग पर प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा घटिया निर्माण सामग्री से योजना के चैंबर व...

मुनस्यारी के लोगों ने पेयजल योजना की जांच की मांग पर किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Wed, 30 Sep 2020 02:21 PM
ऐप पर पढ़ें

मुनस्यारी में 20हजार की आबादी की प्यास बुझाने वाली निर्माणाधीन पेयजल योजना की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए लोगों जांच की मांग पर प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा घटिया निर्माण सामग्री से योजना के चैंबर व टैंक बनाया गया है, जो क्षतिग्रस्त हो गया है। कहा बढ़ी आबादी की व्यास बुझाने वाली योजना के निर्माण में मानकों को दरकिनार कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है, जिसकी जांच होनी चाहिए। बुधवार को मुनस्यारी के लोगों ने जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा मुख्यालय सहित क्षेत्र के 34गांवों की 20हजार से अधिक की आबादी की प्यास बुझाने के लिए एक करोड़ 72लाख से बलाती-मुनस्यारी पेयजल योजना का निर्माण किया जा रहा है। इसके निर्माण में घटिया गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग सरकारी धन का खुलकर दुरुपयोग किया गया है। कहा पूर्व में भी प्रशासन से मामले की जांच की मांग की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यहां तक कि जल निगम के अधिकारियों व ठेकेदार की मिलीभगत से रातो रात घटिया सामग्री से टैंक का निर्माण कर दिया गया। योजना धरातल पर उतरने से पहले ही इसका चैंबर व टैंक क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कहा कुछ दिन पूर्व एसडीएम ने जांच के लिए एक कमेटी बनाई थी। कमेटी के सदस्यों ने शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाए बगैर ही जांच कर डाली। उन्होंने कमेटी की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए योजना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। चेतावनी देते हुए कहा शीघ्र जांच के आदेश जारी नहीं हुए तो क्षेत्र की जनता सड़कों पर उतरेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें