ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़पिथौरागढ़ में लॉक डाउन से घरों में कैद रहे लोग

पिथौरागढ़ में लॉक डाउन से घरों में कैद रहे लोग

पिथौरागढ़ में लॉक डाउन के बाद पूरे दिन लोग घरों में कैद रहने को मजबूर रहे। सड़कें पूरी तरह से खाली नजर आई। कई सड़कों में सुबह के समय वाहनों की आवाजाही रही जिसे बाद में नगर क्षेत्र में पुलिस ने पूरी...

पिथौरागढ़ में लॉक डाउन से घरों में कैद रहे लोग
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Mon, 23 Mar 2020 04:47 PM
ऐप पर पढ़ें

पिथौरागढ़ में लॉक डाउन के बाद पूरे दिन लोग घरों में कैद रहने को मजबूर रहे। सड़कें पूरी तरह से खाली नजर आई। कई सड़कों में सुबह के समय वाहनों की आवाजाही रही जिसे बाद में नगर क्षेत्र में पुलिस ने पूरी तरह से रोक दिया। सोमवार को जनता कर्फ्यू के दूसरे दिन आवश्यक सामग्री की सुबह ही नगर के कई क्षेत्रों में दुकानें खुली नजर आई।जिससे लोगों ने राहत महसूस की। नगर की 34से अधिक खाद्यान्न की दुकानों में ग्रामीण व नगर के छोटे दुकानदारों की भीड़ जुटी। आधे दिन तक थोक की सभी दुकानों में खाद्यान्न का भंडार पूरी तरह से खाली हो गया। नगर में दूध की दुकानों के खुलने से भी लोगों को राहत महसूस हुई। रोडवेज व लंबी दूरी के टैक्सी वाहनों की सेवा ठप रहने से आवश्यक काम से जनपद से अन्यत्र जाने वाले लोगों को निराश होकर अपने घरों को वापस लौटना पड़ा। जनपद के गंगोलीहाट, बेरीनाग, डीडीहाट, धारचूला, मुनस्यारी, थल के साथ पूरे जिले में लॉक डाउन का व्यापक असर देखा गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें