ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़सीमांत के ग्रामीणों के आजीविका विकास को हो रहा है बकरलिप परियोजना के तहत काम

सीमांत के ग्रामीणों के आजीविका विकास को हो रहा है बकरलिप परियोजना के तहत काम

मृग विहार के अस्कोट, मुनस्यारी और धारचूला वन रेंज की 85 वन पंचायतों में 2013 से जैव विविधता संरक्षण एवं ग्रामीण आजीविका सुधार परियोजना(बकरलिप) चल रही है। जिसके तहत अभ्यारण्य क्षेत्र के ग्रामीणों की...

सीमांत के ग्रामीणों के आजीविका विकास को हो रहा है बकरलिप परियोजना के तहत काम
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Tue, 30 Jan 2018 04:05 PM
ऐप पर पढ़ें

एकीकृत हस्तशिल्प विकास परिषद और प्रोत्साहन योजना के तहत दिए जा रहे उन्नत टूल किट में आवश्यक चीजों के न होने से हथकरघा का कार्य करने वाले लोगों में भारी आक्रोश है।उद्योग विभाग विकासखण्ड के 110 से अधिक लोहार का कार्य करने वाले लोगों को टूल किट बांटे। जैती गांव से टूल किट लेने को आए हीरा राम का कहना है की किट में हथौड़ा, पंखा,सांचा, चिमटा सहित कई मुख्य सामग्री नहीं है। उन्होंने कहा कि किट में सिर्फ केवल छननी, पेचकस, पत्ती आदि बेकार सामन है। जो हमारे किसी काम का नहीं है। प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा कि किट आधा अधूरा है। उन्होंने इसको दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मामले की जांच करने की मांग की है। इधर उद्योग विभाग की जीएम कविता भगत ने कहा कि लोहारों का टूलकिट पूरा होना चाहिए अगर कोई कमी होगी तो हम तुरंत देंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें