ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़पेनाल्टी शूटआउट से एएफसी सेमीफाइनल में पहुंचा

पेनाल्टी शूटआउट से एएफसी सेमीफाइनल में पहुंचा

डीडीहाट चेलेंज कप फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में एएफसी पिथौरागढ ने कशोली पिथौरागढ़ को रोमांचक मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह...

पेनाल्टी शूटआउट से एएफसी सेमीफाइनल में पहुंचा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Fri, 17 Sep 2021 01:40 PM
ऐप पर पढ़ें

डीडीहाट चेलेंज कप फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में एएफसी पिथौरागढ ने कशोली पिथौरागढ़ को रोमांचक मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनाई।

पहले सेमीफइनल मुकाबले का शुभारंभ बैडमिंटन एसोसिशन एवं क्रिकेट एसोसिशन डीडीहाट द्वारा किया गया। निर्धारित समय तक दोनों टीम 1-1 गोल की बराबरी पर रही। पेनाल्टी शूटआउट के जरिये एएफसी पिथौरागढ़ ने कशोली पिथौरागढ़ को 4-3 से रोमांचक मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनाई। लवी महर को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। यहां पुष्कर पांगती, सुनील साह, योगेश डसीला, जगदीश अकेला, योगेश कन्याल, कमलेश पुजारी, मनोहर भड़, धीरज खड़ायत, युवराज कन्याल रहे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े