पेनाल्टी शूटआउट से एएफसी सेमीफाइनल में पहुंचा
डीडीहाट चेलेंज कप फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में एएफसी पिथौरागढ ने कशोली पिथौरागढ़ को रोमांचक मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह...
डीडीहाट चेलेंज कप फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में एएफसी पिथौरागढ ने कशोली पिथौरागढ़ को रोमांचक मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनाई।
पहले सेमीफइनल मुकाबले का शुभारंभ बैडमिंटन एसोसिशन एवं क्रिकेट एसोसिशन डीडीहाट द्वारा किया गया। निर्धारित समय तक दोनों टीम 1-1 गोल की बराबरी पर रही। पेनाल्टी शूटआउट के जरिये एएफसी पिथौरागढ़ ने कशोली पिथौरागढ़ को 4-3 से रोमांचक मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनाई। लवी महर को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। यहां पुष्कर पांगती, सुनील साह, योगेश डसीला, जगदीश अकेला, योगेश कन्याल, कमलेश पुजारी, मनोहर भड़, धीरज खड़ायत, युवराज कन्याल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।