ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़पिथौरागढ़ से हेली से रोगी हायर सेंटर रेफर

पिथौरागढ़ से हेली से रोगी हायर सेंटर रेफर

आपदा काल में सीमांत के लिए शुरू की गई हेली सेवा का लाभ रोगियों को मिलने लगा है। शुक्रवार को जिला अस्पताल में भर्ती एक रोगी को हेली से हायर सेंटर भेजा...

पिथौरागढ़ से हेली से रोगी हायर सेंटर रेफर
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Fri, 23 Jul 2021 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

आपदा काल में सीमांत के लिए शुरू की गई हेली सेवा का लाभ रोगियों को मिलने लगा है। शुक्रवार को जिला अस्पताल में भर्ती एक रोगी को हेली से हायर सेंटर भेजा गया। पीएमएस डॉ. केसी भट्ट ने बताया कि बीते रोज धारचूला निवासी एक रोगी ब्रेन स्टोक से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंचा। रोगी की स्थिति को देखते हुए बीते रोज ही परिजनों को हायर सेंटर हल्द्वानी ले जाने को कहा। लेकिन मौसम व अन्य कारणों से रोगी को परिजन हायर सेंटर नहीं ले जा सके। शुक्रवार को नैनीसैनी एयरपोर्ट से हेली की मदद से रोगी को हायर सेंटर भेजा गया। लोगों ने कहा सीमांत से हेली सेवा शुरू होने से रोगियों को राहत मिलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें