ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़टनकपुर तवाघाट एनएच पर जाम से यात्री बेहाल

टनकपुर तवाघाट एनएच पर जाम से यात्री बेहाल

टनकपुर तवाघाट एनएच पर जाम के कारण लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मिनटों के सफर में लोगों को घंटों की यात्रा करनी पड़ रही है। सबसे अधिक दिक्कत बुजुर्ग लोगों को उठानी पड़ रही है। रविवार को...

टनकपुर तवाघाट एनएच पर जाम से यात्री बेहाल
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Sun, 01 Mar 2020 04:55 PM
ऐप पर पढ़ें

टनकपुर तवाघाट एनएच पर जाम के कारण लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मिनटों के सफर में लोगों को घंटों की यात्रा करनी पड़ रही है। सबसे अधिक दिक्कत बुजुर्ग लोगों को उठानी पड़ रही है। रविवार को गुरना क्षेत्र में ऑलवेदर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। गुरना क्षेत्र में यात्रियों को जाम के कारण घंटों आगे बढ़ने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। जाम के कारण 200 से अधिक वाहन और दो हजार से अधिक यात्री घंटों फंसे रहे। पिथौरागढ़ से दिल्ली, चंपावत, लोहाघाट, टनकपुर, खटीमा, अल्मोड़ा, हल्द्वानी को जा रहे यात्री और मुनस्यारी, डीडीहाट, कनालीछीना, धारचूला को जा रहे यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्ग यात्रियों को सबसे अधिक दिक्कत का सामना करना पड़ा। इस कारण बार-बार सड़क बंद हो रही है। इससे यात्रियों को आगे बढ़ने में घंटों समय लग रहा है। यात्री सानिध्य जोशी ने बताया कि वह 10.30बजे करीब गुरना क्षेत्र में पहुंच गए थे। लेकिन पिथौरागढ़ नगर पहुंचने में उन्हें दो घंटे लग गए। दो बजे करीब वह घर पहुंचे। गुरना के समीप घंटों जाम लगा रहा। दीपा ने बताया कि हल्द्वानी से उनकी ट्रेन है । समय पर पहुंच पाना मुश्किल लग रहा है। जाम के कारण लंबी दूरी सहित लोकल के भी कई वाहन फंसे रहे। घंटों जाम के कारण इस सड़क पर सफर कर रहे लोगों को काफी दिक्कत हुई। जाम में 108, टैक्सियां, केएमओयू, रोडवेज की बस के साथ कई ट्रक फंसे रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें