Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पिथौरागढ़Parents demand immediate recruitment of teachers in Girls Inter College Bankot

शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अभिभावक संघ ने की बैठक

बैठक में विद्यालय में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने की मांग, अध्यापिका की नियुक्ति के लिए बढ़ाया दबाव।

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Wed, 7 Aug 2024 01:34 PM
share Share

गणाई गंगोली स्थित डीएसबी राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनकोट में अभिभावक संघ की बैठक हुई। जिसमें विद्यालय में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने की मांग की गई। बुधवार को हुई बैठक में अभिभावक संघ ने कहा कि यह क्षेत्र का एकमात्र बालिका विद्यालय है। कहा कि वर्ष 2011 में विद्यालय का उच्चीकरण किया गया था। वर्ष 2019 में पांच पदों के सापेक्ष दो नियमित शिक्षक व एक अतिथि शिक्षिका कार्यरत हैं। जिससे विद्यालय में अध्ययनरत 50 बालिकाओं का भविष्य अधर में लटक गया है। विद्यालय में दूर-दूर से बालिकाएं पढ़ने के लिए आती हैं। अल्प सुविधाओं एवं संसाधनों के बावजूद विद्यालय ने बोर्ड परीक्षा में सदैव उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने विद्यालय में स्थानांतरित अध्यापिका का प्रतिस्थानी एवं विज्ञान व सामान्य विषय में अतिथि शिक्षकों अति शीघ्र नियुक्ति करने की मांग की। जिससे बालिकाओं की पढ़ाई बाधित न हो। उन्होंने कहा कि यदि विद्यालय में शीघ्र शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होती है तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर गीता कार्की, सहायक अध्यापिका ममता टम्टा, सूरज बनकोटी ग्राम प्रधान पलतोड़ी, राजेश मेहता, पूनम देवी, माया देवी, नीता देवी, प्रभा देवी, विनोद सिंह, बलबीर सिंह उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें