जुम्मा में शिक्षकों की नियुक्ति को आंदोलन में डटे अभिभावक
धारचूला। जुम्मा इंटर कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर अभिभावकों का अनशन सोमवार...
धारचूला। जुम्मा इंटर कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर अभिभावकों का अनशन सोमवार को भी जारी रहा। अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय में अंग्रेजी, विज्ञान, गणित जैसे जरूरी विषयों के शिक्षक लंबे समय से नहीं हैं। समिति के अध्यक्ष बिशन धामी व नंदन धामी ने कहा कि विद्यालय में सहायक अध्यापक एलटी में सात पद स्वीकृत हैं, लेकिन वर्तमान में पांच पद रिक्त चल रहे हैं। हिन्दी और व्यायाम के ही शिक्षक कार्यरत हैं। प्रवक्ताओं के स्वीकृत नौ पदों में से केवल एक शिक्षक कार्यरत हैं। जबकि आठ पद रिक्त चल रहे हैं। कहा कि शिक्षकों के न होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। जब विद्यालय में गुरु ही नहीं होंगे तो शिष्यों का भविष्य किस तरह संवरेगा। इधर बीते रोज ब्लॉक प्रमुख धन सिंह धामी, तहसीलदार आशीष रौतेला, खंडशिक्षाधिकारी आशा राम चौधरी ने धरनास्थल पहुंचकर आंदोलनकारियों से वार्ता की। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति को मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री से वार्ता की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी विद्यालय में जल्द शिक्षकों की नियुक्ति का आश्वासन दिया,लेकिन आंदोलनकारी नहीं माने। उन्होंने कहा कि मांग पूरी होने तक उनका आंदोलन जारी रखेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।