ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़ओजोन है पृथ्वी का अनमोल रत्न

ओजोन है पृथ्वी का अनमोल रत्न

अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर हरी सिंह थापा राजकीय हाईस्कूल नैनीसैनी में विश्व ओजोन दिवस मनाया गया। इस दौरान छात्रों को ओजोन परत से संबंधित विभिन्न जानकारी दी गई। शनिवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन...

ओजोन है पृथ्वी का अनमोल रत्न
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Sat, 16 Sep 2017 04:05 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर हरी सिंह थापा राजकीय हाईस्कूल नैनीसैनी में विश्व ओजोन दिवस मनाया गया। इस दौरान छात्रों को ओजोन परत से संबंधित विभिन्न जानकारी दी गई। शनिवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 1995 में ओजोन के महत्व को लेकर लोगों को जागरुक किया। इसके बाद हर साल 16 सितम्बर को विश्व ओजोन दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि ओजोन पृथ्वी के वायुमंडल के समताप मंडल में पाई जाने वाली एक गैस परत है, जो सूर्य से आने वाली हानिकारक पैराबैंगनी किरणों से प्राणियों एवं वनस्पतियों की रक्षा करती है। उन्होंने कहा कि ओजोन परत का ह्रास होने पर मनुष्यों में त्वचा कैंसर, मोतियाबिंद और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। पंकज सिंह महर ने बताया कि बढ़ते हुए औद्योगिकरण से क्लोरोफ्लोरोकार्बन, क्लोरीन, फ्लोरीन, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड वायुमंडल में जाकर ओजोन परत को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें एसी, फ्रिज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जो गैसों का उर्त्सजन करते हैं, उनका केवल सीमित इस्तेमाल करना चाहिए। इस मौके पर चंद्रकुमार सिंह थापा, भूपेंद्र सिंह डसीला, शोभा, राजेंद्र सिंह धामी, चंद्रा पंत, राजकुमार सिंह मौरा, गोदावरी कार्की और गिरीश चंद्र नगरकोटी समेत कई लोग शामिल रहे। विद्यालय में हुई स्लोगन प्रतियोगिता पिथौरागढ़। विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर विद्यालय में स्लोगन प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में बच्चों ने ओजोन है पृथ्वी का अनमोल रत्न, उसकी रक्षा का हमें करना है जतन समेत कई स्लोगन बनाए गए। प्रतियोगिता में आरती बिष्ट ने पहला, निकिता थापा ने दूसरा और गीतिका महर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें