Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsOutrage in Border Artisan Community Over Dismissal of Disabled PRD Soldier

दिव्यांग पीआरडी जवान की सेवा समाप्त करने से आक्रोश

धारचूला के जाराजिबली के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत दिव्यांग पीआरडी जवान नैन राम की सेवा समाप्ति से सीमांत शिल्पकार समुदाय में आक्रोश फैल गया है। समुदाय के अध्यक्ष विजय फिरमाल के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Thu, 13 Feb 2025 02:02 PM
share Share
Follow Us on
दिव्यांग पीआरडी जवान की सेवा समाप्त करने से आक्रोश

धारचूला। जाराजिबली के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत एक दिव्यांग पीआरडी जवान की सेवा समाप्त करने से सीमांत शिल्पकार समुदाय में आक्रोश व्याप्त है। गुरुवार को समुदाय के अध्यक्ष विजय फिरमाल के नेतृत्व में लोगों ने एसडीएम मनजीत सिंह को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य पर साजिशन दिव्यांग पीआरडी जवान नैन राम को नौकरी से हटाने का आरोप लगाया। उन्होंने जातिगत भेदभाव का भी आरोप लगाते हुए कहा कि नैन राम को हटाकर सामान्य वर्ग के व्यक्ति को नौकरी देने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित दिव्यांग की नौकरी बहाल करने के साथ ही संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई है। कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में जितेंद्र वर्मा, शंकर सीपाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें