ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़जिला महिला अस्पताल में ओपीडी बंद, मायूस लौटे रोगी

जिला महिला अस्पताल में ओपीडी बंद, मायूस लौटे रोगी

बुधवार से रोगियों के लिए ओपीडी बहाल होगी। जिला महिला अस्पताल में मंगलवार को ओपीडी बंद रही। इससे रोगियों को परेशानी उठानी पड़ी। सुबह से कई सामान्य और गर्भवती महिलाएं जांच के लिए अस्पताल पहुंचे, लेकिन...

जिला महिला अस्पताल में ओपीडी बंद, मायूस लौटे रोगी
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Tue, 15 Sep 2020 03:51 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला महिला अस्पताल में कर्मियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद ओपीडी बंद रही। केवल इमरजेंसी सेवा ही संचालित की गई। इससे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे कई रोगियों को मायूस होकर लौटना पड़ा। बुधवार से रोगियों के लिए ओपीडी बहाल होगी। जिला महिला अस्पताल में मंगलवार को ओपीडी बंद रही। इससे रोगियों को परेशानी उठानी पड़ी। सुबह से कई सामान्य और गर्भवती महिलाएं जांच के लिए अस्पताल पहुंचे, लेकिन ओपीडी बंद होने से उन्हें राहत नहीं मिली। रेनू ने बताया कि उन्हें गर्भावस्था के सात माह पूरे हो गए हैं। बीते दो माह से उन्होंने अपनी जांच नहीं कराई है। चिकित्सकों से परामर्श लेने बाजार पहुंची, लेकिन ओपीडी बंद होने की जानकारी मिलने के बाद उन्हें बगैर जांच के ही वापस लौटना पड़ा। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि बीते रोज कर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सुरक्षा को देखते हुए ओपीडी बंद की गई थी। ताकि अस्पताल पहुंचने वाले अन्य रोगियों को कोरोना का संक्रमण न फैले। अस्पताल को सेनेटाइज किया गया है। बुधवार यानि की आज से ओपीडी शुरू की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें