ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़बेरीनाग में 69वें दिन भी सड़क की मांग को लेकर धरने में जमे रहे लोग

बेरीनाग में 69वें दिन भी सड़क की मांग को लेकर धरने में जमे रहे लोग

चामाचौड़-पाताल भुवनेश्वर सड़क को लेकर चौड़मन्या संघर्ष समिति का आंदोलन 69वें दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। रविवार को क्रमिक अनशन पर पवन रावल बैठे।...

बेरीनाग में 69वें दिन भी सड़क की मांग को लेकर धरने में जमे रहे लोग
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Sun, 14 Oct 2018 05:27 PM
ऐप पर पढ़ें

चामाचौड़-पाताल भुवनेश्वर सड़क को लेकर चौड़मन्या संघर्ष समिति का आंदोलन 69वें दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया।रविवार को क्रमिक अनशन पर पवन रावल बैठे। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन से इतने दिन बीतने के बाद भी काई सुध नहीं ली है। स्थानीय नेता ग्रामीणों की मांग को लेकर गंभीर नहीं हैं। संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिवाकर रावल ने कहा तहसील के नानीसीतली,भूल की अध्य्याली, सीमायल,चामाचौड़,चौडमन्या समेत अनेक गांवों की 10 हजार की आबादी को सड़क लाभ मिलेगा। स्थानीय ग्रामीणों ने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर 1 नवंबर से आमरण अनशन की चेतावनी दी है।-

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें