डीडीहाट विस विधायक विशन सिंह चुफाल ने थल के क्षेत्रवासियों को नववर्ष की बधाई दी है। शुक्रवार को विधायक चुफाल ने थल में नववर्ष के मौके पर बधाई कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान मौजूद सभी लोगों को उन्होंने नए साल की बधाईयां दी। मौके पर मंडल अध्यक्ष कमल कन्याल, तेज सिंह चुफाल, पीयूष उपाध्याय, दिनेश पाठक, ऋतुराज सेमती, महिराज भैसोड़ा, भूपाल सिंह सत्याल, क्षेत्र पंचायत सदस्य भानू प्रताप सत्याल, पंकज भैसोड़ा मौजूद रहे।
अगली स्टोरी