ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़नाचनी के समीप बिजली के पोल बारिश से गिरे, मुनस्यारी क्षेत्र में 24 घंटो से बिजली गुल

नाचनी के समीप बिजली के पोल बारिश से गिरे, मुनस्यारी क्षेत्र में 24 घंटो से बिजली गुल

फल्याटी के पास भारी बारिश के चलते तीन बिजली के पोल धराशाही हो गए। जिस कारण मुनस्यारी क्षेत्र की बिजली गुल है। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी ऊर्जा निगम की ओर से लाइन ठीक नहीं की जा सकी...

नाचनी के समीप बिजली के पोल बारिश से गिरे, मुनस्यारी क्षेत्र  में  24 घंटो से बिजली गुल
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Sun, 26 Aug 2018 05:36 PM
ऐप पर पढ़ें

फल्याटी के पास भारी बारिश के चलते तीन बिजली के पोल धराशाही हो गए। जिस कारण मुनस्यारी क्षेत्र की बिजली गुल है। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी ऊर्जा निगम की ओर से लाइन ठीक नहीं की जा सकी है।

तेज बारिश के कारण राम गंगा नदी के किनारे फल्यांठी में भूस्खलन हो गया। इससे नदी किनारे लगे 33 केबी लाइन के तीन बिजली के पोल गिर गए। पोल गिरने से बिजली व्यवस्था बाधित हो गई। बिजली नहीं होने से तल्लाजौहार और उसके आसपास के ग्रामीणों को पूरी रात बिजली नहीं आने से दिक्कत हुई । पोल गिरने की सूचना ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम को दे दी है। लगातार हो रही बारिश के कारण ऊर्जा निगम के कर्मी काम नहीं कर पा रहे हैं। जिस कारण रविवार शाम तक व्यवस्था ठीक नहीं की जा सकी है। ऊर्जा निगम के एसडीओ नितिन गर्खाल ने कहा कि बारिश के बीच काम करने में दिक्कतें हो रही हैं। बारिश कम होने के बाद व्यवस्था सुचारु कर दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें