ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़एनसीसी कैडेटों ने सफाई अभियान चलाकर किया जागरूक

एनसीसी कैडेटों ने सफाई अभियान चलाकर किया जागरूक

स्वच्छता पखवाड़े के तहत जीआईसी कनालीछीना के एनसीसी कैडेटों ने मुख्य बाजार में रैली निकाली। इस दौरान कैडेटों ने सफाई अभियान चलाकर स्थानीय लोगों और व्यापारियों को स्वच्छता का संदेश...

एनसीसी कैडेटों ने सफाई अभियान चलाकर किया जागरूक
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Sun, 23 Sep 2018 04:38 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वच्छता पखवाड़े के तहत जीआईसी कनालीछीना के एनसीसी कैडेटों ने मुख्य बाजार में रैली निकाली। इस दौरान कैडेटों ने सफाई अभियान चलाकर स्थानीय लोगों और व्यापारियों को स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छता की मिशाल जहां, शिक्षा का हो वास वहां... और आस पड़ोस में स्वच्छता अपनाएं, आओ निर्मल देश बनाएं.. के नारे लगाते हुए जीआईसी कनालीछीना के एनसीसी कैडेटों ने मुख्य बाजार में रैली निकाली। स्वच्छ भारत मिशन की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए एनसीसी लेफ्टिनेंट जीवन कापड़ी के नेतृत्व में कैडेटों ने बाजार में फैली गंदगी और कूड़े को जमा कर निस्तारण किया। कापड़ी ने कहा कि इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करना है। कैडेटों ने व्यापारियों से बाजार को स्वच्छ रखने की अपील की। कार्यक्रम में शिक्षक हेम पांडे ने अपना सहयोग दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें