ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़पिथौरागढ़ में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

पिथौरागढ़ में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

सीमांत जनपद में 12 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जनपद के कई हिस्सों में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला...

पिथौरागढ़ में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Tue, 25 Jan 2022 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

सीमांत जनपद में 12 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जनपद के कई हिस्सों में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला मुख्यालय में सभी कर्मचारियों व अधिकारियों ने मतदान करने की शपथ ली।

मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सीडीओ अनुराधा पाल ने जिला सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाई। कहा स्वच्छ लोकतंत्र के लिए सभी को निर्भीक होकर बगैर किसी प्रलोभन के मतदान करना चाहिए। सभी को लोकतंत्र के महापर्व में मतदान कर अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। उन्होंने सभी से कोविड गाइडलाइन के तहत मतदान करने की अपील की। इस दौरान कलक्ट्रेट से मतदाता जागरूकता रथ भी रवाना किया गया। सीडीओ अनुराधा पाल ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया।

------------------------

विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

पिथौरागढ़। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर चित्रकला, निबंध, स्लोगन, मोनालॉग, जिंगल, वीडियो सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। सीडीओ अनुराधा पाल ने कहा प्रतियोगिता के विजेताओं को 26 जनवरी के मौके पर पुरस्कार दिया जाएगा।

-----------

ये रहे शामिल

ट्रेनी आईएएस दिवेश शाशनी, एडीएम फिंचा राम चौहान, सीटीओ विरेंद्र रावत, जिला स्वीप समन्वयक दीपक कुमार, ईडीएम दिनेश वर्मा आदि रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें