Nagddev Ram Leela Committee to Organize Ram Leela Performance in Bareinag बेरीनाग में सितम्बर अंतिम सप्ताह में होगी रामलीला, Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsNagddev Ram Leela Committee to Organize Ram Leela Performance in Bareinag

बेरीनाग में सितम्बर अंतिम सप्ताह में होगी रामलीला

बेरीनाग में नागदेव रामलीला कमेटी ने सितंबर के अंतिम सप्ताह में रामलीला मंचन का आयोजन करने का निर्णय लिया है। बैठक में आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया और पुराने भवन के जीर्णोद्धार पर खर्च की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sat, 13 Sep 2025 12:00 PM
share Share
Follow Us on
बेरीनाग में सितम्बर अंतिम सप्ताह में होगी रामलीला

बेरीनाग। नागदेव रामलीला कमेटी सितम्बर के अंतिम सप्ताह में रामलीला मंचन का आयोजन करेगी। शनिवार को हुए बैठक में सर्वसहमति से ये निर्णय लिया गया कि नगर के प्राथमिक विद्यालय बेरीनाग में रामलीला का मंचन किया जाएगा। इस मौके पर कोषाध्यक्ष ललित बाफिला, सह कोषाध्यक्ष दीप चंद्र बिष्ट ने कमेटी के सामने बीते वर्ष के आय व्यय का ब्यौरा रखा। जिसमें बताया गया कि कमेटी किस तरह से खर्च कर रही। साथ ही पुराने भवन के जीर्णोद्धार पर हो रहे खर्च की भी जानकारी दी गई। इस दौरान कमेटी ने उपस्थित लोगों से रामलीला मंचन लेकर सुझाव भी मांगे। कमेटी अध्यक्ष बलवंत सिंह धानिक ने सभी लोगों से रामलीला के संचालन में सहयोग की अपील की।

बैठक का संचालन सचिव देवेंद्र लाल शाह और उपाध्यक्ष मनीष पंत ने किया। बैठक में कमेटी के संरक्षक किशन पंत, गंगा सिंह सामंत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेम पंत, जीवन रावत, जीवन पाठक, महेश पंत, पुष्कर सिंह धामी, नरेश बाफिला, राजेंद्र पंत, अमित पाठक, गोविन्द खाती, व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत, देव सिंह गैड़ा, विनोद पाठक, देवेंद्र कालाकोटी, जीवन धानिक, महेश बिष्ट, कमलेश पंत, मदनमोहन रावत, हिमांशु उपाध्याय, विनोद पाठक, गोविन्द भंडारी, राजेश कार्की, अंशुल डांगी, पंकज कार्की, पंकज धानिक, कृष्णा, मनीष, रवि, निक्की आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।