Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पिथौरागढ़Muddy mess in Devalthal as Masrari-Maroth Road turns into a quagmire

मसराड़ी-मरौठ सड़क बारिश से कीचड़ में तब्दील

पिथौरागढ़। देवलथल में मसराड़ी-मरौठ सड़क दयनीय स्थिति से बारिश में कीचड़ में तब्दील हो गई है। बुधवार को पूर्व जिपं सदस्य जगदीश कुमार ने बताया कि वर्ष 201

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Wed, 7 Aug 2024 11:28 AM
share Share

देवलथल में मसराड़ी-मरौठ सड़क दयनीय स्थिति से बारिश में कीचड़ में तब्दील हो गई है। बुधवार को पूर्व जिपं सदस्य जगदीश कुमार ने बताया कि वर्ष 2015-16 में मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत इस का निर्माण हुआ था। कहा कि सड़क निर्माण के दौरान विभाग ने नाली निर्माण नहीं करवाया। इससे जगह-जगह कीचड़ जमा होने से डामर उखड़ने लगा। वर्तमान में इस सड़क में कई जगह कीचड़ ही कीचड़ जमा हो गया है। इसमें आवाजाही करना ग्रामीणों के लिए चुनौती बना हुआ है। पूर्व सैनिक किशन सिंह नेगी ने कहा कि कई बच्चे, बुजुर्ग रोजाना इस सड़क में आवाजाही करते हैं। सड़क की बदहाली के कारण उन्हें आवाजाही में खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर शीघ्र ही सड़क सुधारी नहीं गई तो वह धरना-प्रदर्शन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें