ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़भाषण प्रतियोगिता में मोहित ने मारी बाजी

भाषण प्रतियोगिता में मोहित ने मारी बाजी

पिथौरागढ़ में नेहरु युवा केंद्र की ओर से राष्ट्रीय एकता दिवस पर नगर पालिका सभागार में एक भारत-श्रेष्ठ भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया...

भाषण प्रतियोगिता में मोहित ने मारी बाजी
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Sat, 31 Oct 2020 04:41 PM
ऐप पर पढ़ें

पिथौरागढ़। हिटी

नेहरु युवा केंद्र की ओर से राष्ट्रीय एकता दिवस पर नगर पालिका सभागार में एक भारत-श्रेष्ठ भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 50 से अधिक युवक-युवतियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में नेहरु युवा केंद्र के जिला समन्वयक ध्रुव डोगरा ने कहा कि युवाओं को लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों पर चलना चाहिए तथा देश की एकता एवं अखण्डता को सदैव बनाए रखने का प्रयत्न करना चाहिए। इस दौरान भाषण प्रतियोगिता में मोहित उप्रेती ने पहला,पंकज पाण्डे ने दूसरा व तनुजा खाती ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ.एके गुसाई,जिला सूचना विकास विज्ञान अधिकारी गौरव कुमार,एनएसएस प्रभारी डॉ.सरोज वर्मा,युवा कवि ललित शौर्य,सिटी मैनेजर मुकेश बिष्ट,स्वयंसेवक मोहित बिष्ट मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें