डीडीहाट में विधायक चुफाल ने पकाया गरीबों के लिए खाना
डीडीहाट में आपातकाल में प्राभावित लोगों को सहायता देने के लिये विधायक बिशन सिंह चुफाल ने भी जमीनी स्तर पर कार्य करने की मुहिम शुरू कर दी है। मंगलवार को डीडीहाट के जीआईसी में पहुंच कर विधायक चुफाल में...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Wed, 01 Apr 2020 11:15 PM
ऐप पर पढ़ें
डीडीहाट में आपातकाल में प्राभावित लोगों की सहायता देने के लिये विधायक बिशन सिंह चुफाल ने भी जमीनी स्तर पर कार्य करने की मुहिम शुरू कर दी है। बुधवार को डीडीहाट के जीआईसी में पहुंच कर विधायक चुफाल में नगर के प्रभावित गरीब लोगों के लिए खाना बनाने में सहयोग किया। इस अवसर पर चुफाल ने लोगों से सामाजिक दूरी बनाने और लॉकडॉउन के नियमों का पालन करने की अपील की। उसके बाद चुफाल ने थल, मुवानी चौबाटी क्षेत्र का भ्रमण कर जनता को राशन एवं मास्क वितरण किये। इस दौरान चुफाल ने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता संदेश भी दिया।
