लापता छात्रा को ढूंढकर परिजनों को सौपा
पिथौरागढ़ के धारचूला में एक लापता छात्रा को पुलिस ने सुरक्षित ढूंढ निकाला। 18 सितंबर को एक महिला ने पुलिस को बताया कि उनकी नाबालिग बेटी स्कूल से बिना बताए चली गई। पुलिस ने छात्रा को बिर्थीघाट क्षेत्र...
Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Mon, 22 Sep 2025 03:45 PM

पिथौरागढ़। धारचूला में लापता एक छात्रा को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। सोमवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 18सितंबर को एक महिला ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। उनका कहना था कि उनकी नाबालिग बेटी बिना बताए स्कूल से कहीं चली गई है। काफी खोजबीन के बावजूद भी उसका कहीं सुराग नहीं लग रहा। एसएचओ हरेन्द्र सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस ने खोजबीन शुरू की। जांच के दौरान छात्रा के बिर्थीघाट क्षेत्र में होना सामने आया। बलुवाकोट थानाध्यक्ष मेघा शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने छात्रा को सुरक्षित बरामद कर आवश्यक कार्रवाई के बाद परिजनों को सौप दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




