थल मे किराया मे रहने वाली 23 वर्षीय शादीशुदा महिला प्रियंका देवी एवं मां भागीरथी देवी बिना बताये कही चले गईं। उस समय उनके पति किसी काम से बाहर गये थे। पति आज सात दिन बाद घर आये तो कमरे मे ताला लगा था। काफी खोजबीन करने के बाद कही नहीं मिली। जिसके बाद उन्होंने ने थल थाने मे जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। थानाध्यक्ष सुनील बिष्ट ने बताया कि तफ्तीश की जा रही है।
अगली स्टोरी