Mini Marathon for Drug-Free Campaign in Uttarakhand Awareness and Participation मिनी मैराथन में निर्मल व कविता रही अव्वल, Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsMini Marathon for Drug-Free Campaign in Uttarakhand Awareness and Participation

मिनी मैराथन में निर्मल व कविता रही अव्वल

:::::: मिली मैराथन::::::::::: मिली मैराथन::::: - डीएम, एसपी सहित प्रतिभागियों ने ली नशा मुक्ति की शपथ पिथौरागढ़,संवाददाता। सीमांत में नशा मुक्त अभियान

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sun, 29 Dec 2024 07:39 PM
share Share
Follow Us on
मिनी मैराथन में निर्मल व कविता रही अव्वल

सीमांत में नशा मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस व प्रशासन ने मिनी मैराथन आयोजित हुई। जिसमें बच्चों, युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों व भूतपूर्व सैनिकों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। इस दौरान आमजन को नशे के बारे में जागरूक किया गया। रविवार को ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत जाजरदेवल में मिनी मैराथन का आयोजन हुआ। मैराथन का शुभारंभ डीएम विनोद गोस्वामी व एसपी रेखा यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान डीएम व एसपी ने यहां उपस्थित लोगो को नशा न करने का संकल्प दिलाया। वहीं जीवन में खेल को अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील की। कहा कि खेलों से मानसिक व शारीरिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि सीमांत में बढ़ रहे नशे से युवा पीढ़ी अपना भविष्य दांव पर लगा रही है। कहा कि यह आयोजन समाज को नशा मुक्त बनाने और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरणादायक कदम साबित होगा। मैराथन का मुख्य उद्देश्य समाज में नशा मुक्ति का संदेश प्रसारित कर नशे को जड़ से समाप्त करना है। पुरूष वर्ग में निर्मल सिंह धामी ने प्रथम, संजय कुमार ने द्वितीय तथा जीवन सिंह सौन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग में कविता रावत ने पहला, खुशी जोशी ने दूसरा व दीपिका सामंत ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। यहां सीडीओ दीपक सैनी, व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।