ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़मुनस्यारी में मेसर वन कौतिक शुरू

मुनस्यारी में मेसर वन कौतिक शुरू

मुनस्यारी में मेसर वन कौतिक शुरूमुनस्यारी में मेसर वन कौतिक शुरूमुनस्यारी में मेसर वन कौतिक शुरूमुनस्यारी में मेसर वन कौतिक शुरूमुनस्यारी में मेसर...

मुनस्यारी में मेसर वन कौतिक शुरू
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Sun, 22 May 2022 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

पर्यटन नगरी में 20 गांवों के समूह हिमल कलासूत्र की तरफ से आयोजित मेसर वन कौतिक का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। पहले दिन बच्चों की दौड़ कराई गई, जिसमें कमल, स्वेता, दीपक, मोनिका ने सबसे तेज दौड़ लगाई।

रविवार को मेसर वन कौतिक का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्र के 20 गांवों के युवा, बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे शामिल रहे। पहले दिन बच्चों की पांच किमी दौड़ कराई गई। महाविद्यालय के प्राचार्य हितेश जोशी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। बालक वर्ग की पांच किमी दौड़ में कमल ठाकुर पहले, हरेंद्र नेगी दूसरे, हरीश मेहता तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में स्वेता दीप ने सबसे तेज दौड़ लगाकर पहला स्थान प्राप्त किया। ललिता कोश्यारी को दूसरा, मनीषा मेहता को तीसरा स्थान मिला। 10 किमी बालक वर्ग में दीपक गुरुंग पहले, तिलक बहादुर दूसरे, सुशांत थापा तीसरे स्थान पर रहे। मोनिका ने बालिका वर्ग में पहला स्थान पाकर बाजी मारी। नेहा दुबेरिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सरमोली, शंखधुरा, नानासेम, जैती सहित विभिन्न गांवों के ग्रामीणों की तरफ से यह आयोजन किया जा रहा है, जो 29 मई तक चलेगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें