Maso Village Achieves 100 UCC Registration in Vin Block मांसो बना शत प्रतिशत यूसीसी पंजीकृत वाला गांव, Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsMaso Village Achieves 100 UCC Registration in Vin Block

मांसो बना शत प्रतिशत यूसीसी पंजीकृत वाला गांव

विण विकासखंड का मासोगांव शत प्रतिशत यूसीसी पंजीकृत गांव बन गया है। हाल ही में हुई बैठक में 40 नवविवाहितों ने यूसीसी पंजीकरण कराया। ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी गोस्वामी और अन्य अधिकारियों ने इस उपलब्धि को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Wed, 8 Oct 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on
मांसो बना शत प्रतिशत यूसीसी पंजीकृत वाला गांव

विण विकासखंड का मासोगांव शत प्रतिशत यूसीसी पंजीकृत वाला गांव बन गया है। बुधवार को विण ब्लॉक की पहली बैठक में मांसो को शत प्रतिशत यूसीसी पंजीकृत गांव घोषित किया गया है। मासो गांव में 40 नवविवाहितों ने अपना यूसीसी पंजीकरण कराया है। नगर के विण विकासखंड सभागार में ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी गोस्वामी ने ग्राम प्रधान जागृति भंडारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रीतु पाण्डे,आंगनबाडी कार्यकर्ता रीता धौनी, बाल विकास अधिकारी रेखा सौन को सम्मानित किया। ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने पर आगे भी कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। जिला पंचायत राज अधिकारी हरीश आर्या ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक अभियान चलाया गया था।

जिसमें 26 मार्च 2010 के बाद विवाहितों का पंजीकरण किया गया। इस दौरान बीडीओ राजेंद्र अवस्थी, एडीओ पंचायत दीपक कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।