ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़15 अक्टूबर तक उपलब्ध कराएं क्षतिग्रस्त विभागीय परिसंपत्तियों का प्रस्ताव

15 अक्टूबर तक उपलब्ध कराएं क्षतिग्रस्त विभागीय परिसंपत्तियों का प्रस्ताव

डीएम सी. रविशंकर ने सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने आपदा में क्षतिग्रस्त हुई विभागीय परिसंपत्तियों का प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा। मंगलवार को डीएम रविशंकर ने अगस्त माह में आई...

15 अक्टूबर तक उपलब्ध कराएं क्षतिग्रस्त विभागीय परिसंपत्तियों का प्रस्ताव
पिथौरागढ़। हमारे संवाददाता,पिथौरागढ़Tue, 03 Oct 2017 07:07 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम सी. रविशंकर ने सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने आपदा में क्षतिग्रस्त हुई विभागीय परिसंपत्तियों का प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा। मंगलवार को डीएम रविशंकर ने अगस्त माह में आई दैवीय आपदा में क्षतिग्रस्त हुई विभागीय परिसंपत्तियों का प्रस्ताव 15 अक्टूबर तक उपलब्ध कराने को कहा। कहा कि इसके बाद कोई भी दैवीय आपदा के प्रस्ताव नहीं लिए जाएंगे। कहा कि दैवीय आपदा के जो भी लंबित प्रस्ताव समय पर उपलब्ध नहीं होंगे, उनसे संबंधित अधिकारियों का उत्तरादायित्व तय कर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को प्रस्तावों में एसडीआरएफ के मानकों का शत प्रतिशत पालन करने के साथ ही जीएसटी से जोड़ने के निर्देश दिए। निर्माण कार्यों में तेजी लाने और आपदा में मारे गए मवेशियों का पशु पालकों को मुआवजा उपलब्ध कराने को कहा। बैठक में डीएम ने प्रत्येक विद्यालय का एक आपदा प्रबन्धन प्लान तैयार करते हुए विद्यालय में आपदा किट, फायर सेफ्टी उपकरण लगाने के साथ ही आपदा संबंधी प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें