ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़मदकोट में बिना जांच के पशुओं का मांस बेचने पर आक्रोश

मदकोट में बिना जांच के पशुओं का मांस बेचने पर आक्रोश

मदकोट में बिना पशु चिकित्सक की जांच के बाद पशुओं को काटकर उनका मांस बाजार में बेचने पर आक्रोश है। कहा कि बिना जांच के बकरियों को काटा जाना गलत...

मदकोट में बिना जांच के पशुओं का मांस बेचने पर आक्रोश
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Tue, 11 Sep 2018 09:35 PM
ऐप पर पढ़ें

मदकोट में बिना पशु चिकित्सक की जांच के बाद पशुओं को काटकर उनका मांस बाजार में बेचने पर आक्रोश है। कहा कि बिना जांच के बकरियों को काटा जाना गलत है। नरेंद्र सिंह कठायत ने बताया कि क्षेत्र में पिछले दो वर्ष से भेड़ बकरियों की बिना जांच के काटकर उनका मांस बाजार में लोगों को परोसा जा रहा है। बकरियों के बीमार होने पर भी उनका उपचार नहीं किया जाता है। भेड़-बकरियों में मुंह और खुरपका बिमारियां हो रही है। कहा पशुओं की जांच के बाद ही मांस बेचा जाए। भवान सिंह, प्रेम सिंह, नरेंद्र सिंह ने कहा कि समस्या का सामधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इधर पशु चिकित्साधिकारी डॉ. दीपक कुमार ने कहा कि बिना लाइसेंस और जांच के पशुओं का मांस बेचा गया तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें