ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़मदकोट मुनस्यारी मार्ग 4 दिन से बंद, लोग परेशान

मदकोट मुनस्यारी मार्ग 4 दिन से बंद, लोग परेशान

मुनस्यारी मदकोट सड़क चार दिन से बंद है। इस सड़क के बंद रहने से 24से अधिक गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया है। जिससे इस क्षेत्र के लोगों को...

मदकोट मुनस्यारी मार्ग 4 दिन से बंद, लोग परेशान
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Fri, 22 Oct 2021 09:51 PM
ऐप पर पढ़ें

मुनस्यारी मदकोट सड़क चार दिन से बंद है। इस सड़क के बंद रहने से 24से अधिक गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया है। जिससे इस क्षेत्र के लोगों को खासी परेशानी हो रही है।

भदेली के पास गोरी नदी के सड़क पर पलट जाने से चार दिन से यातायात ठप है। इस सड़क के बंद रहने से गोरीपार के 13गांवों के साथ जोशा,मदकोट, भदेली सहित कुल 24 गांवों का संपर्क मुख्य बाजार से कट गया है। लोग सड़क बंद रहने से अब बैंक व अस्पताल तक नहीं जा पा रहे हैं। पेंशन व गैस लेने के लिए भी लोगों के लिए घर से निकलना मुश्किल हो गया है। गोरी नदी की तरफ से सड़क में कटाव के बाद यातायात थम गया है। जल्दी सड़क बनने की भी उम्मीद नहीं है। अब भी जल्द सड़क नहीं खोली गई तो क्षेत्र के कई गांवों में स्टोर कर रखा गया राशन भी खत्म हो जाएगा। ऐसे में लोगों के सामने पेट क भूख मिटाने का तक संकट खड़ा हो सकता है। स्थानीय लोगों ने शीघ्र सड़क खोलने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें