ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल होने के लिए सीएम को दिया निमंत्रण

कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल होने के लिए सीएम को दिया निमंत्रण

हाट कला व सांस्कृतिक मंच के तत्वाधान में ब्यालपाटा मैदान में कृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें मटकी फोड़, भगवान श्रीकृष्ण की भव्य झांकी, झोड़ा- चांचरी, ऐंपण प्रतियोगिता भी शामिल होगी।

कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल होने के लिए सीएम को दिया निमंत्रण
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Wed, 07 Aug 2024 07:07 PM
ऐप पर पढ़ें

हाट कला व सांस्कृतिक मंच के तत्वाधान में ब्यालपाटा मैदान में कृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को स्थानीय विधायक फकीर राम टम्टा के नेतृत्व में महोत्सव समिति के अध्यक्ष बब्लू पांडे ने देहरादून में सीएम से उनके निजी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कृष्ण जन्माष्टमी पर राज्य के सीएम को आने का न्यौता दिया है। जिसके लिए उन्होंने अपनी सहमति दी। विगत कई वर्षों से हाट कला व सांस्कृतिक मंच लोक कला व संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। कहा कि जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन 23 से 26 अगस्त तक होगा। जिसमें मटकी फोड़, भगवान श्रीकृष्ण की भव्य झांकी, झोड़ा- चांचरी, ऐंपण प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। इसके साथ ही विभिन्न लोक कलाकार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने सीएम से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। जिसके लिए जनता आपकी आभारी रहेगी। इस दौरान संतोष पाठक, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विमल रावल, वरिष्ठ भाजपा नेता महेश पाठक मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।