कनालीछीना में किसन भंडारी ने बांटे मास्क
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष किशन भंडारी ने गाँव-गाँव में स्वास्थ शिविर लगाने की मांग प्रशासन से की है । उन्होंने कहा कि गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाने से ग्रामीणों का काफी राहन मिलेगी। भंडारी ने...
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष किशन भंडारी ने गाँव-गाँव में स्वास्थ शिविर लगाने की मांग प्रशासन से की है । उन्होंने कहा कि गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाने से ग्रामीणों का काफी राहन मिलेगी। भंडारी ने बुधवार को 108 कर्मचारियों को मास्क और सनेटाइजर बांटे और अपने संसाधनों से कनालीछीना के 108 वाहन को भली भांति सेनेटाइज किया। इसके अलावा भंडारी ने डीडीहाट, अस्कोट, सिंगाली, भागीचौरा, नारायण नगर , ओगला, चरमा, देवलथल, मुवानी, थल , गोचर, बुंगाछीना, सवालेख, वड्डा, मुनाकोट, गौडीहाट, बड़ालु, झूलाघाट आदि क्षेत्रों में अपने वाहन से सनेटाइज करने का काम भी किया। बुधवार को उनका वाहन सतगड़, प्लेटा, नैनीपातल, बिसाबजेड, जाजरदेवल, मड़मानले जाएगा। वहां वह सनेटाइज करने के लिए दवा का छिड़काव करेगा।
