ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़अस्थमा व हार्ट की दिक्कत से जूझती रही कबूतरी देवी

अस्थमा व हार्ट की दिक्कत से जूझती रही कबूतरी देवी

लोक गायिका कबूतरी देवी अस्थमा व हार्ट की दिक्कत से जूझती रही। उन्हें जिला अस्पताल में हार्ट रोग विशेषज्ञ के नहीं होने की कीमत भी चुकानी पड़ी। सीमांत की पहचान वयोवृद्ध ख्याति प्राप्त लोक गायिका...

अस्थमा व हार्ट की दिक्कत से जूझती रही कबूतरी देवी
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Sat, 07 Jul 2018 09:24 PM
ऐप पर पढ़ें

लोक गायिका कबूतरी देवी अस्थमा व हार्ट की दिक्कत से जूझती रही। उन्हें जिला अस्पताल में हार्ट रोग विशेषज्ञ के नहीं होने की कीमत भी चुकानी पड़ी। सीमांत की पहचान वयोवृद्ध ख्याति प्राप्त लोक गायिका कबूतरी देवी को परिजन पांच जुलाई को अस्थमा व हार्ट की दिक्कत के बाद रात्रि एक बजे जिला अस्पताल लाए। जिला अस्पताल के पीएमएस एचसी खड़ायत ने बताया कि उन्हें अस्पताल में सजगता से उपचार दिया जा रहा था।इसके लिए चिकित्सकों को खास तौर पर ध्यान रखने के निर्देश दिए गये थे। लोक गायिका कबूतरी का उपचार कर रहे जिला अस्पताल के डॉ. एस कुंवर ने अस्पताल में हार्ट से संबंधित रोग के उपचार की सुविधा नहीं होने के बाद शुक्रवार को ही परिजनों को हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी थी।जिसके बाद परिजनों ने हेलीकाप्टर की सुविधा की मांग भी प्रशासन से की। इसके बाद प्रशासन ने उन्हें शनिवार सुबह नैनी सैनी हवाई पट्टी हैलीकाप्टर के आने की जानकारी दी। परिजन सुबह 6.45बजे एंबुलेंस से लेकर उन्हें नैनी सैनी पहुंचे। वहां एक घंटे से अधिक समय तक इंतजार किया। इसके बाद तबियत बिगडी तो वे उन्हें 8.30बजे जिला अस्पताल ले आये। 10.24में उन्होंने जिला अस्पताल में अंतिम सांस ली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें