डिजिटल अरेस्ट के शिकार होने से बचें
झूलाघाट,संवाददाता। झूलाघाट पुलिस ने बडालू व खरक्यूडा में जागरुकता अभियान चलाया। बुधवार को थानाध्यक्ष आरती सहदेव के नेतृत्व में टीम गांव पहुंची। इस दौर

झूलाघाट, संवाददाता। झूलाघाट पुलिस ने बडालू और खरक्यूडा में जागरुकता अभियान चलाया। बुधवार को थानाध्यक्ष आरती सहदेव के नेतृत्व में टीम गांव पहुंची। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को साइबर अपराध व डिजिटल अरेस्ट के बारे में बताया। थानाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में डिजिटल अरेस्ट के कई लोग शिकार हो रहे हैं। अराजक तत्व स्वयं को अधिकारी बताकर झूठे मामलें दर्ज होने की बात कहते हैं और धनराशि खाते से गायब कर देते हैं। उन्होंने मोबाइल पर इस तरह की कॉल आने पर सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने हेल्प लाइन नंबर 1930 से भी लोगों को अवगत कराया। यहां प्रेम सिंह, बजीर सिंह, दिवाकर जोशी, डिटी जोशी, अनिल चंद, मोहन चंद, जनक चंद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।