आईटीआई छात्रों ने सीखा निर्माण से संबंधित ज्ञान
पिथौरागढ़। सीमांत में आईटीआई से डिप्लोमा कर रहे छात्रों को प्रशासन ओजेटी प्रोग्राम से जोड़कर तकनीकी ज्ञान सीखा रहा है। आईटीआई के ड्राफ्ट्समैन और सिविल
सीमांत में आईटीआई से डिप्लोमा कर रहे छात्रों को प्रशासन ओजेटी प्रोग्राम से जोड़कर तकनीकी ज्ञान सीखा रहा है। आईटीआई के ड्राफ्ट्समैन और सिविल ट्रेड में अध्ययनरत 16 छात्र मोस्टामानो स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज पहुंचे। इस दौरान उन्हें मेडिकल कॉलेज के निर्माण में प्रयुक्त होने वाली नई तकनीक, प्रोजेक्ट से संबंधित क्षेत्रों में काम के नवीनतम अनुप्रयोग, प्रक्रिया और तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। छात्रों को कौशल, कार्य संस्कृति, नैतिकता और संगठनात्मक व्यवहार भी सीखाया जाएगा। जिससे प्रशिक्षण पाकर भविष्य में उन्हें उनके सुरक्षित स्थाई रोजगार पाने में मदद मिले। 25 सितंबर को डीएम विनोद गोस्वामी ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर प्रोजेक्ट मैनेजर पेयजल निगम व संबंधित कंपनी के अधिकारियों को आईटीआई डिप्लोमा कर रहे छात्रों को इस प्रोजेक्ट में अप्रेंटिस के माध्यम से जोड़ने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए थे।
--
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।