ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़भारत-चीन व्यापार- गुंजी पहुंचे कस्टम के अधिकारी

भारत-चीन व्यापार- गुंजी पहुंचे कस्टम के अधिकारी

भारत चीन व्यापार के लिए कस्टम के अधिकारी गुंजी पहुंच गए हैं। इसके साथ ही अब इस व्यापार के शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है।एक जून से सरकारी तौर पर भारत चीन व्यापार औपचारिक रुप से शुरू हो गया है। इसके बाद...

भारत-चीन व्यापार- गुंजी पहुंचे कस्टम के अधिकारी
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Mon, 12 Jun 2017 05:29 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत चीन व्यापार के लिए कस्टम के अधिकारी गुंजी पहुंच गए हैं। इसके साथ ही अब इस व्यापार के शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है।एक जून से सरकारी तौर पर भारत चीन व्यापार औपचारिक रुप से शुरू हो गया है। इसके बाद भी अभी तक कोई व्यापारी चीनी मंडी तकलाकोट नहीं गया है। गुंजी में कस्टम के अधिकारी नहीं पहुंचने के कारण यह व्यापार शुरू नहीं हो पाया था। गुंजी में ट्रेड कार्यालय, थाने के साथ एसबीआई की शाखा के संचालन के लिए भी कर्मी वहां पहुंच गए हैं। इस बार अंतराष्ट्रीय भारत चीन व्यापार के लिए अभी तक 216 व्यापारियों ने आवेदन किया है। जिसमें से ट्रेड कार्यालय धारचूला से 44 ट्रेड व 35 हेल्पर पास जारी किए गए हैं। ट्रेड सहायक प्रताप सिंह कुटियाल ने बताया कि व्यापारियों के गुंजी पहुंचने के साथ ही यह व्यापार शुरू हो जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें