ग्रीन वैली में स्वतंत्र भारत सप्ताह का शुभारंभ
पिथौरागढ़,संवाददाता। पिथौरागढ़,संवाददाता। ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में स्वतंत्र भारत सप्ताह का शुभारंभ हुआ। शनिवार को 14वीं आईटीबीपी बटालियन के कमांडे
ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में स्वतंत्र भारत सप्ताह का शुभारंभ हुआ। शनिवार को 14वीं आईटीबीपी बटालियन के कमांडेट आरबीएस कुशवाहा ने विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कमांडेट कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान में स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के आसपास में न तो कोई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जीवित हैं। बहुत कम संख्या में वह लोग हैं जिन्होंने गुलामी का दंश झेला है। इसलिए गुलामी के दंश और आजादी के महत्व को जानना और समझना जरूरी हो गया है। विद्यालय के संस्थापक एडवोकेट मनोज कुमार जोशी ने बच्चों को आजादी के महत्व के बारे में बताया। प्रधानाचार्य रुचि मेहता ने कमांडेंट कुशवाहा व लक्ष्मी कुशवाहा का मंच से स्वागत किया। स्पेशल एजुकेटर लक्ष्मी ने बच्चों को अपने अपनी कौशल व क्षमता को पहचान कर भविष्य में आगे बढ़ाने की बात कही। उपप्रधानाचार्य संगीता खत्री, कोऑर्डिनेटर चंपा धपोला ने स्वतंत्र भारत सप्ताह व विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी। विद्यालय में एक सप्ताह तक देश भक्ति गीत गायन के साथ कई प्रतियोगिता व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सास्कृतिक कार्यक्रम पेश किए और कुर्सी दौड़ में हिस्सा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।