ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़अस्कोट में गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में मचा हड़कंप

अस्कोट में गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में मचा हड़कंप

अस्कोट के लुखानी बैंड के पास एक गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...

अस्कोट में गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में मचा हड़कंप
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Fri, 14 Sep 2018 05:37 PM
ऐप पर पढ़ें

अस्कोट के लुखानी बैंड के पास एक गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने बैंड के पास एक गुलदार का शव पड़ा देखा। इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। मौके पर वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र बिष्ट टीम के साथ पहुंच गए। उन्होंने बताया कि गुलदार का शव टनकपुर-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे जंगल से प्राप्त हुआ है। बताया कि गुलदार पांच से छह साल का वयस्क और मजबूत कदकाठी का प्रतीत हो रहा है। गुलदार के गले में गहरे घाव हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि गुलदार की मौत आपसी संघर्ष में हुई है। क्षेत्र के चमलेख, बिरखम और आसपास के गांवों में किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी जुटाई जा रही है। हो सकता है कि किसी शिकार को लेकर दो गुलदारों में संघर्ष हुआ हो। फिलहाल शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है। इस दौरान करन सिंह धामी, रमेश जोशी, नारायण सिंह, महेश पाल, बहादुर सिह, कैलाश सिंह शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें