ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़गंगोलीहाट में नगर पंचायत ने बस स्टेशन के गढ्ढे पाटे

गंगोलीहाट में नगर पंचायत ने बस स्टेशन के गढ्ढे पाटे

गंगोलीहाट में आखिरकार नगर पंचायत को बस स्टेशन में कूड़ा निस्तारण के लिए बनाए गढ्ढे पाटने पड़े हैं। बस स्टेशन में फैली गंदगी को साफ करने में नगर...

गंगोलीहाट में नगर पंचायत ने बस स्टेशन के गढ्ढे पाटे
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Wed, 04 Aug 2021 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

गंगोलीहाट में आखिरकार नगर पंचायत को बस स्टेशन में कूड़ा निस्तारण के लिए बनाए गढ्ढे पाटने पड़े हैं। बस स्टेशन में फैली गंदगी को साफ करने में नगर पंचायत जुट गई है। गढ्ढे भरने के बाद क्षेत्र के लोगों के साथ ही परिवहन निगम ने राहत की सांस ली है।

गंगोलीहाट में 13 लाख से बने रोडवेज बस स्टेशन में नगर पंचायत ने कूड़ा निस्तारण के लिए गढ्ढे खोद डाले। उनमें कूड़ा भरने का काम किया जा रहा था। पंचायत की इस लापरवाही को आपके प्रिय समाचार पत्र हिंदुस्तान ने बीते 29 जुलाई के अंक में गंगोलीहाट रोडवेज बस अड्डे को बनाया ट्रंचिंग ग्राउंड शीर्षक से प्रमुखता से उजागर किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आई नगर पंचायत ने आखिरकार बस अड्डे पर बनाए गढ्ढे पाट दिए हैं। साथ ही वह कूड़े की सफाई में जुट गई है। बीते दो दिनों से बस अड्डे में गढ्ढे पाटने व कूड़े की सफाई का काम किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने इसके लिए हिंदुस्तान का आभार जताया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें