ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क में घंटों फंसे रहे वाहन

जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क में घंटों फंसे रहे वाहन

जौलीजीबी-मुनस्यारी व थल-मुनस्यारी सड़क में आए दिन पहाड़ी से भारी बोल्डर और मलबा गिर रहा है। जिससे इस सड़क से आवाजाही बेहद खतरनाक हो गई है। आए दिन सड़क संर्पक बाधित होने से स्थानीय लोगों के साथ ही...

जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क में घंटों फंसे रहे वाहन
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Mon, 04 Sep 2017 04:09 PM
ऐप पर पढ़ें

जौलीजीबी-मुनस्यारी व थल-मुनस्यारी सड़क में आए दिन पहाड़ी से भारी बोल्डर और मलबा गिर रहा है। जिससे इस सड़क से आवाजाही बेहद खतरनाक हो गई है। आए दिन सड़क संर्पक बाधित होने से स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क में घिंघरानी के समीप रविवार देर रात करीब 11 बजे पहाड़ी से मलबा आने से बंद हो गई। इस सड़क में 11 घंटे से अधिक समय तक वाहनों की आवाजाही ठप रही। सड़क बंद होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ ही स्कूली बच्चों को खासी परेशानी उठानी। लोनिवि के कर्मचारियों ने सुबह करीब 10 बजे इस सड़क को वाहनों के लिए खोला। जिसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरु हो सकी। सोमवार तड़के करीब 4 बजे थल-मुनस्यारी सड़क रातीगाड़ के समीप मलबा आ गया। जिससे इस सड़क में 5 घंटे से अधिक समय तक वाहन फंसे रहे। इस सड़क के बंद रहने से स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों लंबी दूरी के यात्रियों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ी। बाद में लोनिवि कर्मचारियों ने इस सड़क को छोटे वाहनों के खोला। एक माह में 24 बार बंद हुई घिंघरानी में सड़क मुनस्यारी। जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क घिंघरानी समीप एक माह में 24 बार बंद हुई है। घिंघरानी के समीप पहाड़ी से बार-बार सड़क पर मलबा गिर रहा है। जिससे लोनिवि कर्मचारियों के साथ ही स्थानीय, लोगों और पर्यटकों को भी खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। जिससे लोगों में खासी नाराजगी है। ग्रामीणों ने सड़क को खोलने के लिए शीघ्र ठोस कदम उठाने की मांग की है। 2 घंटे से अधिक समय तक फंसा रहा ट्रक मुनस्यारी। घिंघरानी के समीप सड़क आए दिन बंद हो रही है। जिसमें आवाजाही करना लोगों के लिए बेहद मुश्किल होता जा रहा है। सोमवार सुबह करीब 8 बजे पतंजलि का उत्पाद लेकर जा रहा एक ट्रक मलबा आने से दो अधिक समय तक फंसा रहा। कई अन्य वाहन भी इस सड़क में फंसे रहे। जिससे लोगों को आवाजाही करने में खासी दिक्कत हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें