ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़हल्दू के लोगों ने की स्कूल भवन निर्माण की मांग

हल्दू के लोगों ने की स्कूल भवन निर्माण की मांग

हल्दू के लोगों ने स्कूल भवन के निर्माण की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया। लोगों ने कहा जूनियर हाईस्कूल में 10तक की कक्षाएं संलालित की जा रही हैं। कहा स्कूल का जर्जर हो चुका भवन हादसे का कारण बन...

हल्दू के लोगों ने की स्कूल भवन निर्माण की मांग
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Tue, 23 Jul 2019 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें

हल्दू के लोगों ने स्कूल भवन के निर्माण की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया। लोगों ने कहा जूनियर हाईस्कूल में 10तक की कक्षाएं संलालित की जा रही हैं। कहा स्कूल का जर्जर हो चुका भवन हादसे का कारण बन सकता है।मंगलवार को हल्दू के लोगों ने जिला मुखालय पहुंचकर डीएम को ज्ञापन दिया। कहा जूनियर हाईस्कूल को 2015में उच्चीकृत कर हाईस्कूल बनाया गया। बावजूद इसके नई कक्षाओं के लिए भवन निर्माण नहीं किया गया। कहा बच्चों के पढ़ने के लिए पर्याप्त कक्षाएं नहीं हैं। जिसका असर छात्रों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। पुराना भवन जर्जर हो चुका है। बरसात के दौरान छत से पानी टपकने लगा है। लोगों ने कहा जर्जर हो चुके भवन में पढ़ने वाले बच्चे कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं। लोगों ने छात्रों के भविष्य और सुरक्षा को देखते हुए नए भवन का निर्माण करने की मांग की है। चेतावनी देते हुए कहा शीघ्र मांग पर गौर नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर कृष्णा सौन, महेश सौन, कमल, कैलाश सौन सहित कई लोग शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें