ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़ग्रीन वैली के बच्चों ने बनाए आकर्षक फूल

ग्रीन वैली के बच्चों ने बनाए आकर्षक फूल

ग्रीन वैली स्कूल में बच्चों की फूल बनाओ प्रतियोगिता कराई गई। बच्चों में अपनी कला का सुंदर नमूना पेश करते हुए आकर्षक फूल बनाए। इस दौरान बच्चों को ईनाम देकर सम्मानित किया गया। बुधवार को ग्रीन वैली...

ग्रीन वैली के बच्चों ने बनाए आकर्षक फूल
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Wed, 24 Jul 2019 02:15 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्रीन वैली स्कूल में बच्चों की फूल बनाओ प्रतियोगिता कराई गई। बच्चों में अपनी कला का सुंदर नमूना पेश करते हुए आकर्षक फूल बनाए। इस दौरान बच्चों को ईनाम देकर सम्मानित किया गया।बुधवार को ग्रीन वैली स्कूल में कक्षा पांच से 12तक के छात्रों की फूल बनाओ प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में खासा उत्साह नजर आया। इस दौरान बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए रंग-बिरंगे आकर्षक फूल बनाए। कक्षा पांच के आकाश शर्मा, लावण्या जोशी, छह की तुलसी, दिव्यांशी, सात की श्रेया, मुस्कान, आठ की भूमिका शर्मा, नौ की प्रियंका महर, 10के धीरज ऐरी, गायत्री विष्ट को पहला स्थान मिला। विजेता छात्रों को प्रबंधक मनोज जोशी ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा इस तरह की प्रतियोगिता छात्रों के विकास में सहायक होती हैं। उनमें बौद्धिक विकास के साथ ही सृजनात्मक विकास होता है। इस मौके पर विद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी बेला भट्ट के साथ शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें