ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़आपदा प्रभावितों को एक एकड़ जमीन व पक्का मकान दे प्रदेश सरकार

आपदा प्रभावितों को एक एकड़ जमीन व पक्का मकान दे प्रदेश सरकार

मुनस्यारी के आपदाग्रस्त टांगा व गैला-पत्थरकोट पहुंचकर राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने जायजा लिया। उन्होंने सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाया है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि पूरा टांगा गांव आपदा की...

आपदा प्रभावितों को एक एकड़ जमीन व पक्का मकान दे प्रदेश सरकार
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Sat, 25 Jul 2020 02:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मुनस्यारी के आपदाग्रस्त टांगा व गैला-पत्थरकोट पहुंचकर राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने जायजा लिया। उन्होंने सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाया है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि पूरा टांगा गांव आपदा की जद में आ गया है। चारों ओर मलवा ही मलवा नजर आ रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से सभी संवेदनशील गांवों को विस्थापित करने की मांग की । बताया कि कांग्रेस शासनकाल में उत्तराखण्ड के 365 गांवों को आपदा की दृष्टि से संवेदनशील घोषित किया गया था। जिनके विस्थापन का कार्य करने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था। उन्होंने राज्य सरकार से आपदा प्रभावितों को मैदानी इलाके में एक पक्का मकान व एक एकड़ जमीन देकर उन्हें विस्थापित करने की मांग की ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें