ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़कैंथी बैंड में गोरी नदी में गरारी भी बही, 13गांव अलग थलग पड़े

कैंथी बैंड में गोरी नदी में गरारी भी बही, 13गांव अलग थलग पड़े

गोरी के उफान में आ जाने से कैंथी बैंड के समीप नदी में बनीं गरारी बह गई है। जिससे 13 गांवों का दुनियां से संपर्क कट गया है। इन लोगों को अब गांव से...

कैंथी बैंड में गोरी नदी में गरारी भी बही, 13गांव अलग थलग पड़े
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Sat, 19 Jun 2021 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरी के उफान में आ जाने से कैंथी बैंड के समीप नदी में बनीं गरारी बह गई है। जिससे 13 गांवों का दुनियां से संपर्क कट गया है। इन लोगों को अब गांव से बाजार तक आने के लिए 9किमी पैदल चलना होगा।

शनिवार को पूरे दिन बारिश के बाद शाम के समय नदी के उफना जाने से गोरी पार के गांवों को जोड़ने वाली गोरी नदी में बनीं एकमात्र गरारी बह गई। इसी के साथ 13गांवों की 3हजार से अधिक की आबादी मुश्किल में आ गई है। 2013की आपदा में इस गांव में झूलापुल बह गया था। अब एक बार फिर आवाजाही का सहारा गरारी बह जाने से पूरा क्षेत्र संकट में आ गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें