ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़ध्वज में हर्बल गार्डन बनाने को लेकर सीडीओ से मिले पूर्व जिपं अध्यक्ष

ध्वज में हर्बल गार्डन बनाने को लेकर सीडीओ से मिले पूर्व जिपं अध्यक्ष

दाता ध्वज मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की रूपरेखा बनाते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष किशन भंडारी ने सीडीओ से मुलाकात की। उन्होंने ध्वज में हर्बल गार्डन बनाने का प्रस्ताव...

ध्वज में हर्बल गार्डन बनाने को लेकर सीडीओ से मिले पूर्व जिपं अध्यक्ष
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Tue, 25 Sep 2018 09:26 PM
ऐप पर पढ़ें

ध्वज मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की रूपरेखा बनाते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष किशन भंडारी ने सीडीओ से मुलाकात की। उन्होंने ध्वज में हर्बल गार्डन बनाने का प्रस्ताव दिया।किशन भंडारी के साथ राज्य आंदोलनकारी पुष्कर धामी ने सीडीओ से मुलाकात कर ध्वज मंदिर में हर्बल गार्डन बनाने का प्रस्ताव दिया। भंडारी का कहना है कि ध्वज मंदिर जिले में आस्था का केंद्र है। साथ ही ऊंची पहाड़ी पर बना प्राकृतिक सौंदर्य से पूर्ण एक रमणीक दार्शनिक स्थल है। ध्वज के जंगलों में अनेक सगंध और औषधीय पौधौं की भरमार है। उन्होंने कहा कि अगर धवज में हर्बल गार्डन बनाया जाता है तो इन औषधीय पौधौं पर शोध किया जा सकता है। साथ ही गार्डन पर्यटकों को आकर्षित करेगा। इससे जिले के पर्यटन व्यवसाय को गति मिलेगी। किशन भंडारी ने कहा कि सीडीओ ने अधिकारियों के साथ स्वयं ध्वज जाकर हर्बल गार्डन बनाए जाने के लिए लिए प्रभावी कदम उठाने का आश्वाशन दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें