ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़मुनस्यारी के 47 गांवों में गरीबों को बांटी खाद्य सामग्री

मुनस्यारी के 47 गांवों में गरीबों को बांटी खाद्य सामग्री

लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद करने के लिए विभिन्न संगठन आगे आ रहे हैं।यहां कई संगठनों के लोगों ने ग्रामीणों की मदद की। शुक्रवार को मुनस्यारी के जोहार सांस्कृतिक संगठन ने जिला मुख्यालय से राशन...

मुनस्यारी के 47 गांवों में गरीबों को बांटी खाद्य सामग्री
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Fri, 01 May 2020 10:04 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद करने के लिए विभिन्न संगठन आगे आ रहे हैं।यहां कई संगठनों के लोगों ने ग्रामीणों की मदद की। शुक्रवार को मुनस्यारी के जोहार सांस्कृतिक संगठन ने जिला मुख्यालय से राशन पहुंचाकर राहत सामग्री वितरित की। पिथौरागढ़ में रोजगार कर रहे युवाओं ने मल्ला घोरपट्टा, दरकोट,धापा,दुम्मर,नाचनी,दराती,मदकोट,छोरीबगढ़,सुरिंग,बंगापानी सहित 47 गांवों में खाद्य सामग्री बांटी। युवा भूपी बृजवाल ने कहा कि लॉकडाउन के चलते किसी भी व्यक्ति को भूखा न सोना पड़े। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान युवाओं ने गरीब व असहाय लोगों को चावल,आटा, तेल,साबुन,चीनी, नमक वितरित किया। इस दौरान आनन्द रेलकोटिया,भूपाल सिंह बुरफाल,सुन्दर मर्तोलिया,राम सिंह,कैलाश,नूतन मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें