ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़महिला की मौत के पांच दिन बाद भी वन विभाग को नहीं दिखा गुलदार

महिला की मौत के पांच दिन बाद भी वन विभाग को नहीं दिखा गुलदार

देवलथल में महिला की मौत के पांच दिन बाद भी वन विभाग के हाथ खाली हैं। वन विभाग की टीम को अब तक जंगल में कहीं भी गुलदार नहीं दिखाई दिया...

महिला की मौत के पांच दिन बाद भी वन विभाग को नहीं दिखा गुलदार
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Tue, 23 Feb 2021 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

देवलथल में महिला की मौत के पांच दिन बाद भी वन विभाग के हाथ खाली हैं। वन विभाग की टीम को अब तक जंगल में कहीं भी गुलदार नहीं दिखाई दिया है। गुलदार की खोज में टीम अब ग्रामीणों का भी सहारा ले रही है। लोगों से गुलदार दिखाई देने पर तत्काल टीम को सूचना देने की अपील वन विभाग ने की है।

आतंक का पर्याय बन चुके देवलथल के गुलदार का अब तक वन विभाग को कुछ भी पता नहीं चल सका है। जबकि दूसरे ही दिन गुलदार को मार गिराने मुरादाबाद से वन विभाग ने शिकारी बुलाया। जहां टीम लगातार गुलदार की मूवमेंट पर नजर बनाने को जंगल में तैनात कर दी गई थी। मगर अब तक टीम को गुलदार की किसी भी हरकत का पता नहीं चल सका है। लोग अनुमान लगा रहे हैं कि गुलदार क्षेत्र के जंगलों में खुलेआम घूम रहा है। अब वन विभाग से स्थानीय लोगों से अपील की है कि किसी को भी गुलदार दिखाई देने पर उन्हें सूचना दे। जिससे टीम को गुलदार पकड़ने में आसानी होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें